Home Jain News चीनी पर्यटकों से चेकिंग के दौरान अति प्रचीन चंदेलकालीन आदिनाथ की प्रतिमा बरामद

चीनी पर्यटकों से चेकिंग के दौरान अति प्रचीन चंदेलकालीन आदिनाथ की प्रतिमा बरामद

0
चीनी पर्यटकों से चेकिंग के दौरान अति प्रचीन चंदेलकालीन आदिनाथ की प्रतिमा बरामद

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो अपनी अदभुत कला और कलात्मकता के लिए प्रसिद्ध जैन  मंदिरों को देखने के लिए दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकषित करता है। रविवार प्रात:काल खजुराहो के पश्चिमी समूह स्थित जैन मंदिर में एसआईएस के कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान चीन से आये दो पर्यटक जुहू मिन (शिनिजयांग) एवं गुफेंग्फेंग (संघाई) से अतिप्राचीन चंदेरीकालीन भगवान आदिनाथ की प्रतिमा बरामद हुई है। जब चीनी पर्यटकों से इस प्रतिमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ही किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदने की बात कही।

एसआईएस के कर्मचारी उक्त दोनों चीनी पर्यटकों को पुलिस चौकी में ले गये, जहां से उन्हें खजुराहो थाने ले जाया गया। थाने में पूछताछ एवं प्रतिमा जब्त करते समय एक आवेदन देने के दौरान चीनी पर्यटकों ने उक्त प्रतिमा रास्ते में मिलने की बात लिखी है। पूछताछ के बाद उक्त दोनों चीनी पर्यटकों को छोड़ दिया गया और चंदेलीकालीन भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को पुरातत्व विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। खजुराहो पुलिस के अनुसार प्रतिमा को पुरातत्व विभाग में भेज दिया गया है और जांच के पश्चात ही कुछ पता चल पायेगा।


Comments

comments