जैन साधुओं के विहार के लिए पगडंडी का निर्माण होगा : मुख्यमंत्री


जैन संधु-संतों के एक जगह से दूसरी जगह विहार (पैदल विचरण) के दौरान बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनकी जीवन रक्षा के लिए राज्यव्यापी पगदंडी रास्तों का निर्माण करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पेटलाद तहसील के माणोज में श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ माणोज महालक्ष्मी परिवार की ओर से बनाए गये कलात्मक मणीलक्ष्मी तीर्थ के द्वार के उद्घाटन और प्रमु प्रतिष्ठा समारोह में शुक्रवार शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि पैदल विचरण करने वाले जैन साधु-संतों एवं अन्य धर्म प्रेमियों के साथ लगातार बढ़ रहे हादसों पर चिंता ब्यक्त की। उन्होंने कहा पालीताणा तीर्थ से गरियाधर तक 200 किमी लंबे पगदंडी का निर्माण ढ़ाई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने युगभूषण सूरीश्वर महाराज से मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त किया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535