Acharya Vidyasagar – ससंघ के नगर आगमन पर भव्य आगवानी करेगा सकल जैन समाज


सागर, परम पूज्य आचार्यश्री विद्यानंद जी ससंघ के नगर आगमन पर आर्यिका गुरुमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में सकल जैन समाज द्वारा भव्य आगवानी की जाएगी। आचार्यश्री विद्यासागर ससंघ रविवार की सुबह सुरखी पहुंच गये हैं। जहां पर जैन समाज द्वारा उनकी भव्य आगवानी की कई। मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्यमंत्री शरद जैन ने सुरखी पहुंचकर आचार्यश्री को श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और चर्चा की।

आचार्यश्री की आहारचर्या अनामिका दीदी और अशोक बिलहरा के चौके में सम्पन्न हुई छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, नागपुर, किशनगढ़ राजस्थान सहित अन्य स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार को आचार्यश्री ससंघ रात्रि विश्राम के लिए सुरखी में ही रुकेंगे। सोमवार प्रात: आचार्यश्री ससंघ की आहारचर्या सुरखी में ही होगी। उसके बाद विहार करेंगे। संभावना है कि आचार्यश्री ससंघ मंगलवार को सागर पहुंच जाएंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535