मारवाड़ी , गुजराती, जैन का जवाब- BMC चुनाव


BMC चुनाव में 31 से 82 पर पहुँचकर दोगुनी से भी ज्यादा बड़ी छलांग लगाई है भाजपा ने….
लेकिन क्या किसीने इस बात का DNA टेस्ट किया है के मारवाड़ी-गुजराती और जैन इलाकों में भाजपा को इतना समर्थन क्यों कर प्राप्त हुआ है….इसका बीज शिवसेना और मनसे ने पिछले साल बो दिए थे…
पिछले साल जैनों के त्यौहार ‘पर्व पर्युषण’ दौरान देवेंद्र फडणवीस सरकार ने एक परिपत्र जारी किया के इस अहिंसक धर्म के त्यौहार के दरम्यान सभी कतलखाने 8 दिनों के लिए बंद रहेंगे….
जिसका शिवसेना एवं मनसे ने काफी जोर शोर से विरोध किया था एवं नीचता तो तब हुयी जब शिवसैनिकों और मनसे ने स्थानक और जैन मंदिरों के सामने ही माँस-मच्छी पकाकर खायी और दावतें बाटी थी…..
फिर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों के तो 55 देश है तुम जैनियों का क्या है मुंबई से खदेड़ दूंगा तो बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरोगे ……
खून तो बहुत जला जैनियों का यह नजारा देखकर, लेकिन मारवाड़ी हो या गुजराती, या जैन जल्दी क्रोध प्रदर्शित नहीं करते, उस वक्त विरोध जरूर किया लेकिन प्रभु महावीर के कहे अनुरूप अपने गुस्से को शांत कर वक्त का इंतजार करने लगे……
“वक्त” अकेली ऐसी चीज़ है जो सभी को बराबर का मौका देती है…..
इन अहिंसा प्रेमी कौम का जवाब आज सबके सामने है…..

 

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535