गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर बनेगी देश की सबसे ऊंची जैन तीर्थंकर की प्रतिमा


दिल्ली से लगभग 50 किमी की दूरी गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर स्थित अष्टापद तीर्थ में देश की सबसे ऊंची 151 फुट की भगवान मुनि सुब्रतनाथ जी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा विराजित की जायेगी। इस विशाल प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ प्यूरिटी का नाम दिया गया है। इस प्रतिमा लगभग 35 हजार टन धातु का प्रयोग किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अष्टधातु को एकत्रित करने के उदेश्य से 12 नवम्बर, 2021 से विभिन्न नगरों में रथ भ्रमण करेगा, जिसके माध्यम से जैन समाजजन प्रतिमा के निर्माण हेतु घर में रखी अष्टधातु को दान कर प्रतिमा निर्माण में सहभागिता करेंगे।

अष्टधातु एकत्रित करने के लिए जो रथ भ्रमण करेगा। इंदौर में रथ भ्रमण के पश्चात 12 नवम्बर को यह रथ भोपाल पहुंच चुका है, जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम टीटी नगर स्मार्ट सिटी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से होगी। भोपाल में चातुर्मासरत संभव सागर ससंघ के आशीर्वाद के बाद रथ को प्रात: नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। भोपाल में रथ के संयोजक श्री अमर जैन, आजाद मोदी, प्रदीप जैन स्वीट्स, सुषमा गंगवाल ने बताया कि इस प्रतिमा के प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी धर्मचंद्र शास्त्री जी दिल्ली के अनुसार देश से 10 हजार टन अष्टधातु इकटठा होते ही प्रतिमा की ढ़लाई का कार्य शुरू हो जाएगा।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535