मुख्यमंत्री द्वारा महावीर टृस्ट र्वैक्सिंन सेंटर के कार्य को सम्मानित किया गया


इंदौर। गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में महावीर ट्रस्ट एवं सोशल ग्रुप पुष्प द्वारा महावीर कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहे पर जनहित में 10 माह से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिहजी चौहान सराहना की और ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अमित जी कासलीवाल ,एवं पुष्प ग्रुप के संरक्षक राकेश जी विनायका एंव रितेश जी जैन को सम्मानित किया।

प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया की महावीर ट्रस्ट कीर्तिस्तंभ रीगल चौराहे पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम,एवं दिव्तीय डोज,को वैक्सीन एवं कोविशिल्ड ,एवं बूस्टर डोज शहर के एक लाख लोग लगवाचुके है इस सेंटर पर इंदौर के प्रभारीमंत्री श्री नरोतमजी मिश्रा और कलेक्टर मनीषसिंहजी एवं कमिश्नर महोदय द्वारा निरीक्षण कर सेंटर की सराहना कर चुके हैं ।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535