Home Jain News जैन मंदिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

जैन मंदिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

0
जैन मंदिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

जयपुर के मुरलीपुरा श्री दिगम्बर जैन मंदिर से 23 जनवरी को हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये आरोपी में विकर्मा कालोनी, शास्त्री नगर भटटा बस्ती निवासी विशाल स्वामी (25) पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये छत्र एवं बेदी का कीमती सामान बरामद कर लिया है।

बता दें कि 23 जनवरी को मंदिर में चोरी की घटना के बाद धर्मचंद्र जैन ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह,  एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी के निर्देशन में मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में टीम बनायी थी। इस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम के अथक प्रयास से आरोपी, जो पहले से ही चालानशुदा है को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है।


Comments

comments