मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पूज्य श्री ज्ञानमती माताजी ने आर्शीवचन में कही ये बात, वीडियो में देखें कुछ और झलकियाँ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नगर में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे जैन धर्म की ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में हैलीकॉप्टर से पहुंचकर जम्बूदीप में जैन साध्वी ज्ञानमती माता जी के आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ज्ञानमती माता जी से कई मुददों पर आध्यात्मिक चर्चा की और अयोध्या तीर्थ को आकाश की ऊंचाइयों तक लेकर जाने संकल्प किया। माताजी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि-आप दीर्घायु हों और इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता के मंगल और कल्याणकारी कार्यों में लगे रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मुझे अपने प्रदेश के लिए बहुत कार्य करना है। माता जी ने उन्हें जैन साहित्य भेंट किया। पीठाधीश रवीन्द्रकीर्ति स्वामी ने अंगवस्त्र व पकड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आर्यिका चंदनमती माताजी ने मुख्यमंत्री को जम्बूदीप तीर्थ की कृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने जम्बूदीप तीर्थक्षेत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के जम्बूदीप आगमन पर आसपास के लोगों की अपार भीड़ देखने को मिली।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535