मेरठ के फूलबाग जैन मंदिर में 25 से 29 तक पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन


 

श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, फूलबाग कालोनी, मेरठ में दिनांक 25 नवम्बर दिन शनिवार से 29 नवम्बर तक श्री मज्जिनेंद्र 1008 भगवान आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन सास्वताचार्य 108 श्री देवनन्दिजी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं धर्माराधक 108 श्री सम्पन्न कीर्ति जी महाराज के पावन सानिध्य में पूरी भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। श्री मज्जिनेंद्र 1008 भगवान आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आरम्भ 25 नवम्बर दिन शनिवार को घटयात्रा, ध्वारोहण के साथ किया जाएगा। पंचकल्याणक के विभिन्न कार्यक्रमों में दिनांक 25 नवम्बर को गर्भ कल्याणक, दिनांक 26 नवम्बर को जन्म कल्याणक, 27 नवम्बर को तप कल्याणक, 28 नवम्बर को केवल ज्ञान कल्याणक एवं 29 नवम्बर को मोक्ष कल्याणक, जिनबिम्ब एवं जिनवाणी मंदिर स्थापना तथा शिखर एवं वेदी कलशारोहण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम गोकुल कोल्ड स्टोरेज, सूरजकुंड रोड, मेरठ में सम्पन्न होंगे। आप सभी धर्मानुरागी बंधुओं से विनम्र अनुरोध है कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें।



Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।