चाय वाले की बेटी ने किया जैन समाज का नाम रोशन, उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन


मध्य प्रदेश के नीमच की २४ वर्षीय आंचल जैन गंगवाल ने भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में चयन पाकर घरवालों का नाम रौशन कर दिया है। आंचल के पिता नीमच बस अड्डे पर चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं और बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। आंचल के चयन का परिणाम बीते ७ जून के आया था लेकिन मीडिया में उस वक्त आंचल सुर्खियों में छा गईं जब उनकी पारिवारिक स्थिति और पिता सुरेश गंगवाल जैन की चाय की दुकान के बारे में पता चला। आंचल की ट्रेनिंग ३० जून से शुरू होगी और उनका भारतीय वायु सेना का फाइटर प्लेन उड़ाने का सपना पूरा हो जाएगा। आंचल ने जिस प्रकार और जिन परिस्थितियों में आत्म विश्वास बनाए रखते हुए सफलता हासिल की है वह देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है। आंचल की सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि जिस परीक्षा से होकर वह गुजरी हैं उसके लिए देशभर से ६ लाख से ज्यादा आवेदन किए गए थे और महज २२ लोगों का चयन किया गया। आंचल उन्हीं २२ लोगों में से हैं और मध्य प्रदेश से अकेली चयन पाने वाली हैं।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535