आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी पर जारी होगा डाक टिकट


श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ चर्या शिरोमणि एवं अध्यात्मयोगी आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के अवतरण दिवस 18 दिसंबर को श्रमण संस्कृति सेवा समिति इंदौर के सौजन्य से भारतीय डाक तार विभाग द्वारा 5 रुपए मूल्य का डाक टिकट जारी किया जा रहा है जिसका विमोचन श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान के दौरान 18 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर जी ललवानी, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी एवं श्रमण संस्कृति सेवा समिति इंदौर के संयोजक एवं दानवीर उद्योगपति श्री आजाद कुमार जी बीडी वालों के कर कमलों से होगा।

आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी पर जारी होगा डाक टिकटटिकट का विक्रय जीपीओ स्थित डाक तार विभाग के फिलेटेलिक ब्यूरो कार्यालय से किया जाएगा 12 टिकट का मूल्य होगा ₹300 जिस किसी को चाहिए वह कार्यालय से अथवा राजेश जैन दद्दू मोबाइल नंबर 94253 21169 से प्राप्त कर सकता है


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।