जैन तीर्थ यात्रियों को मोटरसाइकिल से पारसनाथ पहाड़ी पर ले जाने वालों का डोली मजदूर कर रहे हैं जबरदस्त विरोध


जैन सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी में धर्माम्बलम्बियों को पारसनाथ पहाड़ की यात्रा डोली पर करवाने वाले मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर, 15 दिसम्बर, 2021 को धरना दिया। ये डोली मजदूर मोटर साइकिल से यात्रियों को शिखर तक पहुंचाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे लगभग 10 हजार डोली मजदूरों के सामने-रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ पर वाहनों को जाने से रोक जाए।

रोजी-रोटी के संकट के लिए इनका प्रदर्शन जायज ठहराया जा सकता है किंतु ये डोली मजदूर भी बहुत बार बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ मनमानी और बदसलूकी करते हैं और मन-माने पैसे लेते हैं, उन्हें भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। क्योंकि उन्हीं की वजह से इनकी रोजी-रोटी चलती है। डोली मजदूर कई बार डोली के रेट बढ़ाये जाने को लेकर भी धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं और अपनी मांगें मनवा चुके हैं। बता दें कि श्री सम्मेद शिखर जी की वंदन में 9 किमी चढ़ाई, 9 किमी वंदन तथा 9 किमी उतराई है। कुल 27 किमी की वंदना यात्रीगण पैदल नंगे पैर करते हैं किंतु कई यात्री जिनको चलने में दिक्कत है वो डोली में बैठकर यात्रा करते हैं।


Comments

comments