Home Jain News जैन प्रतिमा की चोरी:असहनीय एवं दुःखद घटना

जैन प्रतिमा की चोरी:असहनीय एवं दुःखद घटना

0
जैन प्रतिमा की चोरी:असहनीय एवं दुःखद घटना

पुरूलिया जिला में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर के अंतर्गत अनाइजामबाद अतिशय क्षेत्र जो कि जैनियों का पूज्यनीय स्थल हैं। यहॉं चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में 25 मई के रात्रि प्रहर में किसी अज्ञात द्वारा ग्रिल का तीन ताला तोड़कर 1008 श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को काटकर चोरी कर लिया गया और मंदिर परिसर में रखा तिजोरी भी चोरी हो गया। साथ ही 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।

इस प्रतिमा को भी ले जाने की मंशा थी। ये सब प्रतिमा बहुत पुरानी एवं अतिशयकारी हैं।अतः पूरा जैन समाज, पुरूलिया इस कुकर्म से आहत हैं।जैन धर्म के अति प्राचीन प्रतिमा जो जमीन के अंदर से निकली थी उसका चोरी हो जाना जैन धर्मावलंबियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया हैं। यह असहनीय और दुःखद घटना का संज्ञान लिया जाए और त्वरित करवाई की जाए।


Comments

comments