Home Jain News अल्पसंख्यक जैन समाज के छात्र छात्राओं को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

अल्पसंख्यक जैन समाज के छात्र छात्राओं को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

0

जयपुर 27 मई। अल्पसंख्यक जैन समाज के छात्र-छात्राओं को राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले एवं संभाग मुख्यालयों पर छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जैन पत्रकार महासंघ ने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से की है।

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि महासंघ के शीर्ष पदाधिकारियों की एक मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में की गई, जिसमें मंथन और चिंतन किया गया कि अहिंसक जैन समाज के छात्र-छात्रायें जो शाकाहारी भोजन करते हैं तथा रात्रि में भोजन नहीं करते हैं उनको राजस्थान के प्रत्येक जिले एवं संभाग में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जाऐ। मीटिंग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी उपस्थित थे।


Comments

comments