भोग प्रधान नहीं, योग प्रधान है भारतीय संस्कृति : आचार्य ज्ञान सागर


उत्तराखंड की पावन भूमि पर विहाररत आचार्यश्री ज्ञान सागर जी महाराज बद्रीनाथ धाम तक की यात्रा पर हैं। विहार के दौरान विहार के दौरान उत्तराखंड के श्रीनगर में दो दिवसीय प्रवास किया। आचार्यश्री से मिलने गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. जवाहरलाल कौल, एनआईटी के रजिस्ट्रार कर्नल सुखपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी, इतिहासकार डा. शिव प्रसाद नैथानी पहुंचे और देश और राज्य के मुददों पर विस्तार से चर्चा की और आचार्यश्री ने उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर आचार्यश्री ने कहा कि आदिकाल से भारतीय संस्कृति भोग प्रधान नहीं अपितु योग प्रधान रही है। देवभूमि उत्तराखंड में पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए और शराब, मीट-मांस का प्रचलन होने से देवभूमि में कुछ विसंगतियां आई हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल जितने पवित्र और पावन रहेंगे, भक्त उतने ही स्वस्थ्य और समृद्ध बनेंगे। आचार्यश्री ने कहा कि शाकाहार भोजन स्वस्थ्य जीवन का आधार होता है। व्यसन/नशा मुक्त समाज बने, जैन धर्म की यही अवधारणा है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535