कोटद्वार में जैन समाज के लिए बनेगा भवन : हरक सिंह रावत


कोटद्वार, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की 25वीं जयंती समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावन ने कहा कि जैन धर्म को सदैव वि शांति एवं अहिंसा का मार्ग दिखाता रहा है। उन्होंने वि कल्याण एवं उत्थतान की दिशा में कार्यरत जैन समाज के लिए कोटद्वार में भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका नगर में भूमि चिन्हित करेगी। यदि नगर के बाहर भवन निर्माण के लिए जैन अनुयायी सहमत हों तो वह स्वयं भी वन-भूमि उपलब्ध करा सकते हैं।

इसके बाद समारोह में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जैन मुनि समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि जैन धर्म की विचारधारा सत्य, अहिंसा एवं कल्याण पर आधारित है। अत: इस लिहाज के पूरा वि किसी न किसी रूप में जैन धर्म के जुड़ा हुआ है। उन्होंने गहा कि राजनेताओं को परुषोतव राम, गौतम, महावीर के त्याग, संघर्ष एवं तपस्यापूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह विष्ट, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान सुनीता देवी जैन सहित श्रद्धालु मौजूद थे।


Comments

comments