वसुंधरा जैन मंदिर में संत निवास सहित औषधालय भवन का हुआ शिलान्यास


गाजियाबाद के वसुन्धरा सेक्टर 10 स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में मंदिर परिसर में संत निवास एवं औषधालय भवन का शिलान्यास जैन मुनि संत उपाध्याय नयन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में रविवार किया गया। इस पुनीत दिन पं. श्री अशोक शास्त्री धीरज जी ने मुख्य शिलान्यासकर्ता रामेर प्रसाद जैन के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा एवं क्षेत्रीय पाषर्द महेंद्र चौधरी ने जैन संत से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि संत निवास एवं औषधालय निर्माण करवाना बहुत ही हर्ष की बात है। कार्यक्रम में सुनीस जैन, उदित जैन, वीरेंद्र कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।