आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का जबलपुर से मंगल विहार


राष्ट्रसंत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जबलपुर के दयोदय तीर्थक्षेत्र में लगभग चार माह की चातुर्मास अवधि का गुजारने के बाद 6 नवम्बर को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ दयोदय तीर्थ से शहपुरा के लिए विहार कर गये। जबलपुर के दयोदय तीर्थ में आचार्यश्री ने अपना 54वां चातुर्मास पूर्ण किया। इस दौरान आचार्यश्री ने अपनी अमृतमयी वाणी से लगातार चार माह तक समाज के लोगों को जीवन जीने की शिक्षाएं दी। इस दौरान आचार्यश्री संसंघ के दर्शन करने गृहमंत्री श्री अमित शाह, मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, सांसद राकेश सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य कई राजनेता तथा वरिष्ठ लोग आचार्यश्री के दर्शन कर उनके आशीर्वाद लेने पहुंचे।  आचार्यश्री एवं उनके संघ ने विहार के दौरान रात्रि में तेवर में विश्राम किया तथा अगली सुबह शहपुरा के लिए विहाररत हो गये। आचार्यश्री दमोह के कुंडलपुर की ओर विहाररत हैं। लगभग चार माह तक दयोदय तीर्थ में चातुर्मास करने के बाद वहां के समाज ने भावुक मन से आचार्यश्री एवं उनके पूरे संघ को विदाई दी।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535