जैन मंदिर से चांदी के बर्तन चुराने वाला चोर गिरफ्तार


जयपुर। करीब 1 महीने पहले पंकज जैन पुत्र पूरणमल जैन निवासी वार्ड नंबर 12 द्वारकापुरी कॉलोनी रेनवाल रोड निवासी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन बीसपंथी ट्रस्ट लक्ष्मीनाथ जी चौक मंदिर के पास प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर है। जहां पर 16 मई 2022 को मंदिर से एक चांदी का प्याला, गंगोधर पात्र, दो चांदी के ढक्कन और दो चांदी के चम्मच चोरी हो गए है।

मामले में चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की गई। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल मदद से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सुमित अग्रवाल (42) पुत्र वीरेंद्र अग्रवाल निवासी स्वरूप विहार रामनगरिया रोड जगतपुरा हाल निवासी सूर्य विहार जगतपुरा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से चोरी का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ करने में जुटी हुई है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535