भोपाल। आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज को 28 जुलाई को विधानसभा मैं प्रवचन के लिए आमंत्रित करने विधानसभा अध्य्क्ष श्री सीतासरन शर्मा ने उन्हें श्रीफल भेंट किया। उनके साथ भाजपा नेत्री डा सुधा मलैया और समिति अध्य्क्ष प्रमोद हिमांशु साथ थे । 28 जुलाई को विधानसभा मैं जाने की सहमति प़दान की है। समय अभी निश्चित नही है।
— Anil Patni