श्वेताम्बर जैन मुनियों के आगमन से भक्तिमय हुआ शाहदरा जैन समाज


दिल्ली। शाहदरा के छोटा बाजार में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के शिष्य एवं संघ संचालक श्री नरेश मुनि जी के शिष्य श्री रोहित मुनि महाराज जी, कर्मठ तपस्वी श्री श्रेयांस मुनि जी एवं सेवाभावी श्री रजत मुनि जी ठाणो का बलवीर नगर से विहार कर शुक्रवार को प्रातः आगमन हुआ। इस दौरान छोटा बाजार जैन मंदिर के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

इसके बाद श्री रोहित मुनि जी के मंगलकारी प्रवचनों ने ऐसा शमा बांधा कि मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुगण भीषण गर्मी में भी बिना पंखे और कूलर के ऐसे मंत्रमुग्ध हो गये कि उन्हें गर्मी का एहसास ही नहीं हुआ। इसके बाद गुरुदेवजन विश्वास नगर के लिए विहार कर गये। मंदिर में उपस्थित सभी लोगों के लिए जलपान एवं अल्पाहारकी व्यवस्था श्री रमेश चंद्र जैन (प्रधान) एवं श्री राकेश कुमार जैन (मंत्री) परिवार की तरफ से रखी गयी थी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535