मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज के श्रुत आराधना वर्षायोग का कलश स्थापना समारोह 10 जुलाई को समवशरण मंदिर में होगा


इंदौर। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के श्रुत संवेगी शिष्य मुनि श्री आदित्यसागर जी, इंदौर नगर गौरव मुनि श्री अप्रमितसागर जी एवं मुनिश्री सहजसागर जी महाराज के श्रुत आराधना वर्षायोग2022 का कलश स्थापना समारोह रविवार 10 जुलाई को प्रातः 8:15 बजे समवशरण मंदिर परिसर कंचनबाग इंदौरमें होगा।

यह जानकारी श्रुत आराधना वर्षायोग प्रमुख श्री आजादजी बीडीवाले, श्री टी के वेद, एवं सी ए श्री अशोक खासगीवाला ने प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू को देते हुए बताया कि दिगंबर जैन उदासीन श्राविकाश्रम ट्रस्ट, तुकोगंज दिगंबर जैन समाज, दिगंबर जैन समवशरण ग्रुप एवं महिला मंडल और दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, सोशल ग्रुप फेडरेशन, पुलक चेतना मंच और सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से संपन्न होने वाले वर्षा योग की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और 4 माह तक चलने वाले वर्षायोग के दौरान होने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिए समवशरण मंदिर परिसर में एक भव्य एवं विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है श्री टी के वेद एवं आजाद जी ने यह भी बताया कि यह वर्षायोग ऐतिहासिक होगा और वर्षायोग के दौरान मुनिश्री के मुखारविंद से धर्म अध्यात्म और श्रुत की महिती प्रभावना होगी।

आपने बताया कि मुनि श्री आदित्यसागरजी उच्च शिक्षित एवं 16 भाषाओं के ज्ञाता हैं और उनकी चर्या एवं प्रवचन में उनके दीक्षा गुरु आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की छवि दिखाई देती है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535