जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के नेतृत्व में दिया पांच सूत्रीय मांग पत्र


कामां (भरतपुर)। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद एवं जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के नेतृत्व में जैन समाज कामा के युवाओं ने अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी को लाल दरवाजे कामां पर ज्ञापन सौंपकर सम्मेद शिखर को जैन धर्म का पवित्र अहिंसक धार्मिक क्षेत्र घोषित करने की मांग की तो सांसद ने उनको आश्वस्त किया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है और मैं अपना समर्थन पत्र भी लिख चुका हूं और अति शीघ्र अपनी सरकार से बात कर सम्मेदशिखर को पवित्र स्थल घोषित कराने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।

सकल जैन समाज राजस्थान द्वारा सभी सांसदों को ज्ञापन देकर उनसे अपने समर्थन की अपील करने का एक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका सर्वप्रथम आगाज कामा भरतपुर के लाल दरवाजे से उदयभान जैन के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर युवा परिषद के अध्यक्ष मयंक जैन लहसरिया, देवेंद्र जैन ऐ ई एन, रवि जैन, संजय जैन सर्राफ, भारत जैन ,अभिषेक जैन, दौलत जैन बड़जात्या ,अनुज जैन सहित अनेकों युवा उपस्थित रहे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535