जैन समाज ने 68 बकरों को खरीदकर उन्हें कुर्बानी से बचाया


इंदौर के श्वेताम्बर जैन समाज का जीवों के प्रति करुणा और दया के भाव ने उनके हृदय को ऐसा उद्धेलित किया कि ईद से एक दिन पूर्व कुर्बानी से बचाने के लिए लगभग 15 लाख रुपये खर्च कर बजरिया बाजार से 68 बकरे खरीद कर उन्हें कुर्बानी से बचा लिया। नवकार परिवार और रेसकोर्स रोड तपागच्छ जैन उपाश्रय ट्रस्ट ने यह पहल ईद के एक दिन पूर्व शुक्रवार रात की। जीव दया अभियान के तहत एकत्रित की गई राशि से 68 बकरों को खरीदा गया और पहले गांधीनगर गौशाला और बाद में जवारा स्थित गौशाला भेज दिया गया। उन सभी की जीव दया के प्रति दया और करुणा की ऐसी भावना सराहनीय कदम है। ट्रस्ट के सचिव यशवंत जैन के अनुसार जीव दया के तहत पिछले वर्ष 4 बकरों की जान बचाई थी। इस बार यह संख्या 68 हो गई है। इसके लिए गणिवर्य आगमसागर जी महाराज की प्रेरणा से एक धर्मसभा में उक्त राशि एकत्रित की गई थी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535