जैन समाज ने 68 बकरों को खरीदकर उन्हें कुर्बानी से बचाया


इंदौर के श्वेताम्बर जैन समाज का जीवों के प्रति करुणा और दया के भाव ने उनके हृदय को ऐसा उद्धेलित किया कि ईद से एक दिन पूर्व कुर्बानी से बचाने के लिए लगभग 15 लाख रुपये खर्च कर बजरिया बाजार से 68 बकरे खरीद कर उन्हें कुर्बानी से बचा लिया। नवकार परिवार और रेसकोर्स रोड तपागच्छ जैन उपाश्रय ट्रस्ट ने यह पहल ईद के एक दिन पूर्व शुक्रवार रात की। जीव दया अभियान के तहत एकत्रित की गई राशि से 68 बकरों को खरीदा गया और पहले गांधीनगर गौशाला और बाद में जवारा स्थित गौशाला भेज दिया गया। उन सभी की जीव दया के प्रति दया और करुणा की ऐसी भावना सराहनीय कदम है। ट्रस्ट के सचिव यशवंत जैन के अनुसार जीव दया के तहत पिछले वर्ष 4 बकरों की जान बचाई थी। इस बार यह संख्या 68 हो गई है। इसके लिए गणिवर्य आगमसागर जी महाराज की प्रेरणा से एक धर्मसभा में उक्त राशि एकत्रित की गई थी।


Comments

comments