वेदी शिलान्यास पर निकाली गयी विशेष शोभायात्रा, 12 जून तक होंगे कार्यक्रम

jain vedi shilanyas in Rurki
jain vedi shilanyas in Rurki

रुड़की, भव्य वेदी शिलान्यास महोत्सव पर श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 108 महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी पहन और सिर पर मुकुट लगाकर शामिल थी। विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ कानूनगोयान स्थित श्री महावीर जैन मंदिर से हुआ। शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुई नगर निगम के समीप भगवान महावीर स्तम्भ पहुंची। पूचन-अर्चन के बाद पुन: शोभायात्रा सिविल लाइन्स रोड होते हुई आदर्श नगर स्थित अष्टापद द्वार श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुचं कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में रथ एवं पालकी के अलावा बड़ौत से आया बैंष आकषर्ण का केंद्र रहा। इस मौके पर 108 श्री नयन सागर जी महाराज ने मंदिर में भगवान महावीर का जलाभिषेक पवित्र मंत्रोच्चारण से किया। शोभायात्रा में शहर के अलावा सहारनपुर, शामली, जकाधरी एवं बड़ौत के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे। नवीन कुमार जैन ने बताया कि 12 जून तक प्रत्येक दिन प्रात: एवं सायं गुरु भक्ति, आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आदर्श नगर जैन मंदिर में किया जाएगा। 10 एवं 11 जून को श्री योगमंडल विधान होगा। 12  जून को वेदी शिलान्यास समारोह मनाया जाएगा। सभी धार्मिक अनुष्ठान दिल्ली से पधारे शास्त्री अशोक जी द्वारा पूर्ण कराये जाएंगे। कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष साधूराम जैन, मंत्री प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष अवनीश जैन, विरेंद्र कुमार जैन, गौरव जैन, अजय जैन, दीपक जैन, विक्रांत जैन, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, मंजू जैन, मीनाक्षी जैन, रेणु जैन, मीनू जैन, रानी जैन, सुगंधा, कविता, अभिलाषा, रिचा, अनिल, प्रदुमन जैन, सुभाष जैन सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद थे।


Comments

comments