आचार्यश्री के दर्शन हेतु महामहिम राष्ट्रपति कल पहुंचेंगे रामटेक


महाराष्ट्र राज्य के नागपुर स्थित पवित्र तीर्थक्षेत्र रामटेक में जैन संत आचार्य  श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ चातुर्मासरत हैं। आचार्यश्री का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने देश के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविद जी  22 सितम्बर, 2017 को रामटेक पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर रामटेक में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यह आचार्यश्री की संयम, और आचरण की ही महिमा है कि आचार्यश्री चाहे कहीं भी हों, उनके दर्शन के लिए श्रद्धालु लालायित रहते हुए खिंचे चले आते हैं। जानकारी के अनुसार देश के महामहिम राष्ट्रपति जी प्रात: 9.45 पर नागपुर एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जैन तीर्थ के पीछे बन रहे हेलीपेड पर पहुंचेंगे। उसके बाद पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे महामहिम राष्ट्रपति महोदय जैन तीर्थ रामटेक पहुंचेंगे। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कर विभिन्न विषयों पर बातचीत करेंगे। वे लगभग 45 मिनट तक आचार्यश्री के समक्ष रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष भोपाल में आचार्यश्री का चातुर्मास चल रहा था, तब भी श्री कोविद जी (तत्कालीन बिहार के राज्यपाल) आचार्यश्री के दर्शन हेतु वहां आये थे। महामहिम राष्ट्रपति जी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणणवीस, नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के भी पहुंचने की संभावना है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535