मेरठ: पुलिस हिरासत से भागा सर्राफ अमन जैन का हत्यारोपी, मुठभेड़ में लगी गोली


मेरठ। जाग्रति विहार में हुए सर्राफ अमन जैन हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी कपिल ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। पुलिस के ही अनुसार दुस्साहस दिखाते हुए उसने पुलिस की सर्विस पिस्टल छीन ली और फायर करने की काेशिश करने लगा। इस दाैरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में हत्यारोपी के पैर में गोली लगी जिसे बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एसटीएफ मेरठ ने बुधवार को राजस्थान में गांव देवलैन से कपिल उर्फ सर्रा निवासी गांव मुबारिकपुर, थाना भावनपुर को गिरफ्तार किया था। राजस्थान में वह रिटायर फौजी के घर पनाह लिए हुए था। वह आठ सितंबर को जागृति विहार सेक्टर-दो में हुई सर्राफ अमन जैन की हत्या में शामिल था। एसटीएफ ने उसे मेडिकल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि कपिल ने लूटे गए कुछ सिक्के भावनपुर क्षेत्र में छिपा रखे हैं। उन्हें बरामद करने के लिए पुलिस भावनपुर क्षेत्र में पहुंची। यहां से चांदी के चार सिक्के बरामद हुए।

गुरुवार सुबह माल बरामदगी व कपिल को लेकर पुलिस लौट रही थी। रास्ते में अब्दुल्लापुर-रैसना मार्ग पर पुलिस जीप के सामने आवारा पशु आ गए। कांस्टेबल उन पशुओं को हटाने के लिए उतरा इतने में हत्यारोपी ने सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह की सरकारी पिस्टल छीन ली और जंगल में भागने लगा। आमने-सामने की फायरिंग में एक गोली कपिल के पैर में लगी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अभियुक्त से सरकारी पिस्टल, कारतूस, मैग्जीन समेत चार सिक्के बरामद हुए हैं।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535