भव्यता से निकाली गयी मल्लिनाथ की शोभायात्रा


बागपत नगर के टीकरी कस्बा में भगवान मल्लिनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। श्री दिगम्बर जैन बड़े मंदिर से शोभायात्रा की शुरूआत हुई, जो मैन बाजार पटटी मैनमाना धीमाना, अस्पताल रोड होती हुई डाककाना धर्मशाल स्थित पहुंची, यहां पांडुकशिला पर भगवान मल्लिनाथ को विराजित कर उनका विधि-विधान से पूजन अभिषेक किया गया। इसके बाद शोभायात्रा वापस बड़े जैन मंदिर पहुंची। भव्य शोभायात्रा में मन को मोहने वाली दर्जनों आकषर्क झाकियां एवं मशहूर बैंड-बाजों आकषर्ण का केंद्र रहा। शोभायात्रा के पात्रों का चयन बोली द्वारा किया गया, इसमें पहली बोली सुशील कुमार, अतुल कुमार, दूसरी बोली सारथी के लिए राकेश कुमार जैन, तीसरी बोली खजांची के लिए सुशील कुमार, अमित कुमार जैन एवं चौथी बोली चंवर ढुलावन के लिए पलटूमल, अमित कुमार एवं नेम चंद्र, राहुल जैन ने ली। शोभायात्रा कार्यक्रम में राकेश जैन, विमल प्रसाद, सुशील जैन, अभिनन्दर जैन, संजय जैन, विधायक वीरपाल राठी, बसपा छपरौली विधानसभा प्रभारी एवं चेयरमैन टीकरी राजबाला चौधरी, सुरेश जैन, नेमचंद जैन, पूर्व चेयरमैन सोमपाल राठी, संगीतकार अन्नू आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।