सोनागिर मंदिर 11 पर आदिनाथ भगवान का स्वतः अभिषेक


सोनागिर। सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी जहां पर विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज 26 पीछीका सहित विराजमान है। इस पवित्र स्थल की वंदना करने दिल्ली निवासी अरुण जैन अपने मित्रों के साथ गये थे। उन्होने कहा जब वह 02.50 मिनट दोपहर को मंदिर नंबर 11 पर दर्शन करने हेतु पहुंचे, तो वहां का अतिशय देख गदगद हो गये। स्वतः ही आदिनाथ भगवान का अभिषेक हो रहा था। वहां काफी भीड़ वहा जमा हो गयी और भगवान आदिनाथ के जयकारे लगने लगे।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535