छोटा बाजार जैन समाज द्वारा मुनिराज विद्यानंद जी को दी गयी विनयांजलि


दिल्ली। सिद्धांतचक्रवर्ती श्वतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज ने अपने अंतिम समय में यम सल्लेखना धारण कर दिनांक 22 सितम्बर को समाधि धारण कर मोक्षलोक गमन कर गये। ऐसे महामुनिराज को विनयांजलि देने हेतु दिनांक 02 अक्टूबर को जैन समाज छोटा बाजार, शाहदरा के तत्वाधान में एक विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। विनयांजलि सभा के शुरूआत में मुनिराज जी की फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

सभा में सर्व श्री निर्मल जैन नेता सदन, उमेश जैन, प्रधान श्री मंदिर जी रमेश चंद्र जैन, विकास कुमार जैन, कोषाध्यक्ष, कैलाश चंद्र जैन, पीतम कुमार जैन, पंकज जैन उपमंत्री, वीरेंद्र जैन-साड़ी वाले, राजवीर जैन, अनिल जैन, दमन जैन, कुलवंत राय जैन, मुकेश जैन, नरेंद्र जैन और महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा विनयांजलि दी गई। विनयांजलि सभा का संचालन मंत्री राकेश जैन ने किया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535