भगवान ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक हेतु मांगीतुंगी पहुंचेंगे इंदौर से 10000 श्रद्धालु


इंदौर। महाराष्ट्र के मांगीतुंगी तीर्थ पर जैन धर्म के पहले तीर्थकर भगवान ऋषभदेव की भव्य एवं मनोहाली 108 फुट ऊंची प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक करने के लिए इंदौर समेत आसपास के 10000 श्रद्धालुओं का जत्था दिनांक 27 फरवरी को मांगीतुंगी रवाना हो रहा है। महामस्तकाभिषेक गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माता जी के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष हंसमुख गांधी और पंचकल्याणक सम्मेलन समिति के प्रमुख डा. अनुपम जैन ने बताया कि गोयल नगर, गुमाश्ता नगर, समवशरण मंदिर कंचनबाग, मल्हारगंज, विजय नगर, तिलक नगर आदि से मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, प्रदीप कुमार कासलीवाल, राजकुमार पटोदी केसरिया ध्वज दिखाकर विशाल जत्थे को रवाना करेंगे। महामस्तकाभिषेक आयोजन में 28 फरवरी प्रात: पर्वत वंदना, पूजन, महामस्तकाभिषेक तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सुशील पंडया ने बताया कि 20 से अधिक श्रद्धालु सोशल ग्रुप के सदस्य भी यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। महामस्तकाभिषेक के लिए प्रथम कलश के पुण्यार्जक प्रदीप कुमार सिंह कासलीवार परिवार, द्धितीय कलश के पुण्यार्जक हंसमुख गांधी और रजनीकांत गांधी परिवार, शांतिधारा पुण्यार्जक आजाद जैन परिवार और वात्सल्यभोज पुण्यार्जक नवीन जैन गाजियाबाद होंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535