जयपुर में 3 अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी, पुलिस ने आरोपी को प्रतिमाएं सहित किया गिरफ्तार


जयपुर के मानसरोवर स्थित जैन मंदिर से दिन के उजाले में अष्टधातु की तीन प्रतिमाएं चोरी करने वाले युवक को कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रतिमा चुराते वक्त पूरी वारदान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और इन्हीं फुटेज को देखने पर दो युवक नजर आए, जिमें एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मानसरोवर थाने के एसीपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम नरेंद्र सोनी है। उससे चोरी की प्रतिमाएं भी बरामद कर ली गई हैं।

जानकारी के अनुसार मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में हुई। शुक्रवार रात एक युवक जैन मंदिर में घुस गया। और रात लगभग 02.00 बजे गर्भग्रह में विराजित तीन अष्टधातु की प्रतिमाएं चुराकर ले गया। अगले दिन शनिवार को प्रतिमाएं नजर नहीं आई तो सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। है न सीसीटीवी लगाने का फायदा।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।