सूरत के कपड़ा व्यवसायी का 17 वर्षीय पुत्र घर-परिवार छोड़कर लेगा दीक्षा


सूरत के कपड़ा व्यापारी श्रीश्रीमाल के 17वर्षीय युत्र निमित क्षणिक भौतिकतावादी सुख को छोड़ परम शांति को पाने दिनांक 27 जनवरी को दीक्षा ग्रहण कर संत बन जाएंगे। आचार्य विमल सागर सूरीर महाराज के पावन सानिध्य में वेसू स्थित रघुवीर सिल्वर स्टोन, श्यम पैलेस में 27 जनवरी को दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।बता दें कि परे पाइंट स्थित कुंतुनाथ टावर में रहने वाले मनोज 22 वर्षो से सूरत में कपड़े का व्यवसाय करते हैं।

दीक्षा महोत्सव से एक दिन पूर्व 26 जनवरी को दीक्षार्थी निमित की वर्षी दान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। दीक्षा  से पूर्व दीक्षार्थी निमित ने कहा कि मान लीजए आपने महंगी कार खरीदी तो क्षणिक खुशी महसूस होगी किंतु यदि हादसा हो जाए तो आपकी खुशी से दुख में बदल जाएगी और लगेगा कि इतनी महंगी कार खराब हो गई। खुशी क्या है? यह व्यक्ति का अंतर्मन तय करता है न कि भौतिक दुनिया तय करती है।


Comments

comments