आदिनाथ निर्वाण लाड़ू एवं महामस्तिष्काभिषेक का भव्य आयोजन


गिरार, ललितपुर।बुंदेलखंड की पावन धरा अतिशयकारी क्षेत्र श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी में वार्षिक मेला , आदिनाथ निर्वाण लाड़ू एवं महामस्तिष्काभिषेक का भव्य आयोजन 14 – 15 जनवरी 2018 से होने जा रहा है । मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील संचय और उमेश जैन (नैकोरा) मड़ावरा ने संयुक्त रूप से बताया की परम पूज्य 108 संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका रत्न 105 ऋजु मति माता जी ससंघ के मंगल आशीर्वाद से उक्त आयोजन सम्पन होने जा रहा है। जिसमें मांगलिक कार्यक्रम हेतु निर्देशन ब्र. जय कुमार जी निशांत टीकमगढ़, पं उदय चंद्र जी शास्त्री सागर, विधि विधानकर्ता – पं देवेन्द्र शास्त्री मड़ावरा, पं नीरज शास्त्री , पं आशोक शास्त्री बरायठा द्वारा मंत्रोच्चारण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक है, इस अवसर पर पूरी श्रद्धा, आस्था के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।
दो दिवसीय मांगलिक कार्यक्रम 14 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन व 1008 श्री भक्तामर पाठ की स्थापना एवम साय 7 बजे भव्य संगीतमय आरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
15 जनवरी दिन सोमवार को
7 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन व 1008 श्री देवाधिदेव भगवान आदिनाथ स्वामी का भव्य महामस्तिकाभिषेक ,1008 श्री भक्तामर पाठ का समापन एवं भगवान आदिनाथ स्वामी का निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जाएगा । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य , समाज श्रेष्ठी, विद्वान, राजनेता,और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
क्षेत्र की प्रबंधकारिणी और ट्रस्ट कमेटी समिति ने सभी धर्मानुरागी बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें ।आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
-संपादक महोदय, कृपया उक्त समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने की कृपा करें।
-संलग्न: आयोजन की पत्रिका एवं गिररागिरी में विराजमान मूलनायक आदिनाथ भगवान ।

-डॉ. सुनील संचय


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535