नागौर जैन नसिया जी से चोरी हुई भगवान् आदिनाथ की मूर्ति झाड़ियों में पड़ी मिली


नागौर. शहर के नकास दरवाजा स्थित जैन मंदिर से रविवार रात को चोरों द्वारा चुराई गई भगवान आदिनाथ की अष्ट धातू की मूर्ति मंगलवार सुबह कुछ युवकों को झाडिय़ों में पड़ी मिली। अखबार का सर्वे करने वाले युवक बासनी पुलिया के पास से पैदल गुजर रहे थे, इस दौरान उन्हें झाडिय़ों में चमकीली वस्तु दिखी। उन्होंने पास जाकर देखा तो भगवान आदिनाथ की मूर्ति पड़ी थी, जिसे उठाकर वे सीधे कलक्ट्रेट पहुंच गए।

युवकों ने पत्रिका टीवी को बताया कि उन्होंने सुबह ही अखबार में जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी होने का समाचार पढ़ा था, इसलिए वे सीधे कलक्ट्रेट पहुंच गए। मूर्ति मिलने की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी नंदराम भादू व जैन समाज के लोग कलक्ट्रेट पहुंच गए, जिनकी उपस्थिति में युवकों ने अमूल्य मूर्ति को कलक्टर कुमारपाल गौतम को सौंपा। इसके बाद कोतवाली भादू मूर्ति व युवकों को लेकर एसपी परिस देखमुख के पास पहुंचे तथा पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी देशमुख ने कोतवाली थानाधिकारी को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने तथा जहां मूर्ति मिली है, वहां से साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि चोरों को गिरफ्तार किया जा सके।

  • Patrika.com

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535