आदिनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस पर अष्टापद में 14 जनवरी को लाडू कार्यक्रम


अष्टापद तीर्थक्षेत्र में भगवान आदिनाथ की भव्य मनोहारी पदमासन विशाल लाल प्रतिमा काफी ऊंचाई पर विराजमान है। गुड़गांव-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर चौक के नजदीक अपनी अदभुत क्षटा के लिए प्रसिद्ध अष्टापद तीर्थक्षेत्र हाईवे से स्पष्ट दिखाई देता है। भव्य और मनोहारी छटा और बनावट के लिए प्रसिद्ध अष्टापद तीर्थ में दिनांक 14 जनवरी, 2018 को भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर विशाल लाडू  का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रात: संगीतमय पूजन-विधान, शांतिधारा, के बाद 108kg का  लाडू चढ़ाया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी रखी गई है। श्रद्धालुगण से अनुरोध है कि भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व पर अष्टापद तीर्थ ज्यादा से ज्यादा संख्या पहुंचकर धर्मलाभ लें।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535