मधुबन तीर्थ से पटना एयरपोर्ट जाते समय सड़क हादसे में 04 जैन मुम्बई निवासी घायल


मधुबन से लौट रहे मुम्बई निवासी सुमीत जैन उनकी पत्नी अलका जैन, पुत्र अभय जैन, दीक्षित जैन एवं कार चालक पटना निवासी इरशाद एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल सभी तीर्थयात्रियो को स्थानीय लोगों की मदद से मीना जेनरल अस्पताल ले जाया गया। जानकारी का मुताबिक मुम्बई निवासी जैन परिवार मधुबन से लौटते समय डुमरी थाना के केबी रोड मोड़ पर डुमरी-गिरिडीह सड़क पर सुबह स्कार्पियो और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें 04 जैन तीर्थयात्रियों समेत कुल 05 लोग घायल हो गये। बीआर 01 पीजी-0286 नम्बर की स्कार्पियो जैन यात्रियों को लेकर मधुबन से पटना एयरपोर्ट जा रही थी। इसी दौरान केबी रोड के समीप विपरीत दिशा से आ रही बीआरज-5536 नम्बर की पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535