Home Jain News विहार रत दो जैन संतों को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया

विहार रत दो जैन संतों को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया

0
विहार रत दो जैन संतों को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया

निम्बाहेड़ा से 25 किमी दूर निम्बाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर रविवार की प्रात: घने कोहरे के चलते संतों के विहार के दौरान एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक संत के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें गंभीरअवस्था में उदयपुर के महाराणा भुपाल चिकित्सालय ले जाया गया। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष शांतिलाल मारुन ने बताया कि श्रावक संघीय प्रवर्तक रमेश मुनि उपप्रवर्तक विजय मुनि, चंद्रेश मुनि जी ग्राम चिकारण से प्रात: 07.0 बजे विहार कर निम्बाहेड़ा की ओर मार्गरत थे। नपावली नदी पुलिस के नजदीक ट्राइसिकल पर प्रवर्तक रमेश मुनि चल रहे थे। विजय मुनि जी उसे पकड़कर चला रहे थे। घना कोहरा एवं धुंध के कारण ट्रैक्टर ने जैन मुनियों को नहीं देख पाया और अपनी चपेट में ले लिया। इसमें संजय मुनि के पैर में फ्रैक्चर हो गया और ट्राइसिकल पलट गई, जिससे प्रवर्तक रमेश मुनि भी चोटिल हो गए।


Comments

comments