परम् पूज्य मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी का भव्य एवम ऐतिहासिक महामंगल प्रवेश


परम् पूज्य आचार्य श्री पुष्पदन्त सागर जी महाराज* के परम् शिष्य परम् पूज्य *मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज*का नव वर्ष 2017 का ऐतिहासिक भव्य महामंगल प्रवेश हुआ
महूनाका से भव्य शोभा यात्रा मुनि श्री के पावन सानिध्य में हजारो समाजजनो की गरिमामय उपस्थिति निकली एवम श्री दिगम्बर जैन मंदिर गुमास्ता नगर पहुँची
विभिन्न महिला संघठनो ने शानदार प्रस्तुति दी
गुमास्ता नगर में प्रथम बार महिला दिव्य घोष के द्वारा मुनि श्री की शानदार एवम आश्चर्य जनक आगवानी देखकर समाजजन गदगद हुए
समाजजनों में मुनि श्री के प्रवेश लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला
मुनि श्री के प्रवेश का आगाज इतना अच्छा था तो मुनि श्री के सानिध्य में पंचकल्याणक महामहोत्सव भी इतिहास रचेगा
सभी समाजजनों गुरु भक्तो मंच के सदस्यों को बहुत बहुत साधुवाद
*आयोजक;- श्री दिगम्बर जैन समाज गुमास्ता नगर इंदौर*
*निवेदक:- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार इंदौर*


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।