Home Jain News कम्प्यूटर साइंस से BE भावना 14 को करेंगी दीक्षा ग्रहण

कम्प्यूटर साइंस से BE भावना 14 को करेंगी दीक्षा ग्रहण

0
कम्प्यूटर साइंस से BE भावना 14 को करेंगी दीक्षा ग्रहण

गुना के आष्टा निवासी अनाज कारोबारी वीरेंद्र धाड़ीवाल की बेटी भावना 14 मार्च को दीक्षा ग्रहण कर साध्वी बन जाएंगी। भावना को उज्जैन के खाराकुआं श्वेताम्बर जैन मंदिर में चातुर्मासरत गच्छापति आचार्य दौलतसागर सूरि द्वारा परिवारीजनों की सहमति से दीक्षा का महूर्त निकाला। बता दें कि उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से कम्प्यूटर साइंस से बीई कर चुकी भावना को कई बड़ी कम्पनियों में जॉब के ऑफर को मात्र इसलिए ठुकरा दिया कि उन्हें दूर किसी अन्य शहर नहीं जाना था। इसके बाद भावना ने आष्टा के प्रोफेशनल कालेज में बतौर फैकल्टी सेवाएं दी। इसी बीच भावना की शादी के लिए कई रिश्ते आए किंतु भावना ने शादी के बंधन में न बंधकर आध्यात्मीय बंधन में बंधने का निश्चय किया।

भावना के पिता प्रभात धाड़ीवाल ने बताया कि भावना का धर्म के प्रति एवं धार्मिक गतिविधियों में बहुत ही लगाव था। इसी क्रम में रविवार गुना में भावना की बैण्ड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें एक बग्गी में मुमुक्षु भावना बैठी थी। शोभायात्रा गोयल भवन से शुरु होकर नई सड़क,  हनुमान गली, सदर बाजार, जयस्तंभ चौराहा से मठकरी कालोनी स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर पहुंची। इस दौरान भावना द्वारा त्याग का प्रतीक वर्षीदान किया, जिसमें अपनी सभी वस्तुओं का दान किया गया।


Comments

comments