गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक आयोजन में जैन संस्कृत विद्यालय रहा प्रथम


ललितपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामप्रधान द्वारा आयोजित ग्राम साढूमल स्थित 9 विद्यालयों का प्रतियोगी कार्यक्रम श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत विद्यालय साढूमल परिसर में श्री राजेंद्र कुमार जैन बंदी की अध्यक्षता में सानन्द हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ,जिसमें  निर्णायक द्वय श्री नंदकिशोर  सोनी एवं श्री बृजलाल  साहू एडवोकेड ने प्रत्येक विद्यालय द्वारा आयोजित 3-3 कार्यक्रम को दिए प्राप्तांको से प्राप्त महायोग में जैन संस्कृत विद्यालय साढूमल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसीप्रकार श्री महावीर आदर्श बाल विद्या मंदिर(हीराश्रम) को  द्वितीय एवं गुरुकुल कॉन्वेन्ट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सभी की प्रस्तुतियाँ सराहनीय थी।ग्राम प्रधान श्री नसीर  खान ने सभी विद्यालयों द्वारा की मेहनत की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनीत कुमार जैन ने सभी को इंडियन नहीं भारतीय कहलाने का संकल्प दिलाया। प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार  ने आभार व्यक्त किया।कु.समदर्शी जैन ने कुशल संचालन किया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर संतोष जैन गृहपति, राजेंद्र जैन, परमेष्ठी जैन, राजुल जैन, अपर्णा पाण्डेय ,मनोहर लाल, कैलाश जैन ,लक्ष्मी नारायण मिश्र आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर अध्यक्ष राजकुमार नायक, मंत्री जीवन जैन, प्रबंधक देवेंद्र जैन झंडा, श्रीनंदन जैन, संतोष शास्त्री, डॉ सुनील संचय, चक्रेश जैन, मुकेश शास्त्री आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

  • Suneel Sanchay

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535