जैन तीर्थ नकोड़ा तीर्थ में एक साथ जुड़ेंगे विभिन्न धर्मो के गुरु


देश में ही नहीं पूरे वि प्रसिद्ध श्री नकोड़ा जी जैन तीर्थ में 3 फरवरी को विशाल सर्व धर्म सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें जैन धर्म के 50 से अधिक गच्छापति, आचार्य, साधु साध्वियों के साथ अन्य धर्मो के संत और धर्माचार्य सम्मिलित होंगे। श्री नकोड़ा जी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर धर्म सम्मेलन हो रहा है, जिसमें दिल्ली से आचार्य लोकेश मुनि जी के नेतृत्व में भारतीय सर्व धर्म संसद के संयोजन गोस्वामी सुशील जी महाराज, लददाख से महाबोधित इंटरनेशनल सेंटर के संस्थापक बौद्ध भिक्षु संघसेना जी, अखिल भारतीय भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी जी, बंगला साहिब गुरुद्वारा के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह चंडोक जी, प्रख्यात स्थानकवासी आचार्य सुशील मुनि जी के शिष्ट श्री विवेक मुनि जी, दिगम्बर ब्रह्मचारी श्री देवेंद्र भार्झ जी 2 फरवरी को जोधपुर हवाई अडडे पर पहुंच रहे हैं।

विश्व भारती राजस्थान की शाखा के श्री महेश धारीवाल, श्री प्रदीप कोठारी, श्री राकेश ललवानी, श्री सौरभ एवं श्री अशोक अंबानी ने बताया कि सभी संतों के जोधपुर हवाई अडडे पहुंचने पर शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सर्यनगरीवासियों के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नगर में विस्तरीय संतों का आगमन हो रहा है। उन्होंने सभी जाति, वर्ग, धर्म एवं सम्प्रदाय के लोगों से अनुरोध किया है इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लें।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535