खामगाँव की धरा पर तपस्वीयों ने की अपने तप की साधना


खामगांव की धरा पर पिछले 47 दिनों से उपधान तप की आराधना मैं पुण्यात्माओं ने सम्मीलित होकर अपनी आराधना पूर्ण की इस अवसर पर 25 जनवरी को माला का चढ़ावा किया गया वही अगले दिन 26 जनवरी को सभी तपस्वीयों का वरघोड़ा निकाला गया एवम रात्रि मैं सभी का श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ खामगांव दुवारा साल श्रीफ़ल एवम स्मृति चिन्ह देकर संम्मान किया गया इसी कड़ी मैं 27 जनवरी को मालारोपंण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे इंदौर बड़वानी सनावद बुरहानपुर मलकापुर सहित सभी दूर से पधारे भक्तो ने इन तपस्वीयों की तप की साधना को सफल बनाने मैं अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रधान किया।

  • सन्मति जैन काका

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535