तरुण सागर का सीकर में हुआ चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश, लोगों ने किया भव्य स्वागत


राजस्थान के सीकर नगर में राष्ट्रसंत मुनि श्री तरुण सागर जी रविवार का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश के दौरान सीकर में पहली बार स्टेशन रोड पर 200 मीटल लंबा रैंप बनाया गया। 108 जोड़ों ने महाराजश्री का पाद-पक्षालन किया। इसके बाद मुनिश्री विशाल शोभायात्रा के साथ जैन भवन पहुंचे। शोभायात्रा स्टेशन रोड, जाट बाजार, पुरानी कोतवाली, बजाज रोड होते हुए जैन भवन पहुंची। चातुर्मास की स्थापना 8 जुलाई को होगी। 09 जुलाई को नगर के रामलीला ग्राउंड में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

मुनिश्री के कड़वे प्रवचनों की श्रृंखला की शुरूआत 23 जुलाई से रामलीला ग्राउंड में होगी, जिसमें देश भर से श्रद्धालुगणों का आना-जाना लगा रहेगा। इसको देखते हुए सीकर जैन समाज की कमेटी विशेष इंतजामात में लगी हुई है।  इस अवसर पर विधायक रतनलाल जलधारी, पवन मोदी, इस मौके पर विधायक रतनलाल जलधारी, पवन मोदी, पन्नालाल सारड़ा, सुरेश अग्रवाल, डॉ. वीके जैन, अनुभव सेठी, सौरभ पाटनी, विनोद सेठी, प्रदीप पहाड़िया, शशी बहड़, प्रभुदयाल, गजेंद्र खोलिया, राजेश पहाड़िया, चंद्र प्रकाश पहाड़िया, पवन छाबड़ा, भंवरलाल जांगिड़, सुनील बडज़ात्या, गजेंद्र, पाषर्द चांद खां मुगल, मुकुंद तिवाड़ी, सुरेंद्र त्रिहन आदि मौजूद थे।


Comments

comments