ज्वालामालिनी देवी दिव्य आराधना से धर्मनगरी आरा का वातावरण हो रहा भक्तिमय , जुट रहे जैन श्रद्धालु।


आरा (भोजपुर ) बिहार। आरा जेल रोड स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे 10 दिवसीय श्री ज्वालामालिनी देवी दिव्य आराधना महोत्सव को लेकर जैन श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भोपाल से पधारे अनुष्ठानाचार्य पं कपिल भैया सार्थक के मंगल सानिध्य में सातवें दिन शनिवार को भक्ति रस में डूबे भक्तों ने जिनेन्द्र देव की श्रद्धापूर्वक पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा व विशेष पूजन-अर्चना किया गया।

वहीं अपराह्न में माँ ज्वालामालिनी देवी जी की दिव्य आराधना में अनुष्ठानाचार्य एवं सह प्रतिष्ठाचार्य के विशेष मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हुआ। सप्तमी तिथि के श्रृंगारकर्ता रेशु-आकाश जैन अपने पूरे परिवार सहित माँ ज्वालामालिनी देवी की भव्य श्रृंगार एवं गोद भराई कर प्रार्थना की। देवी माँ को सौभाग्यशाली पात्रों ने छत्र चढ़ाकर अपने जीवन को धन्य किया।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन मन्दिर में विराजित माँ पद्मावती देवी का भी हर्षोल्लासपूर्वक श्रृंगार व गोद भराई की गयी। आरा जैन समाज मीडिया प्रभारी नीलेश जैन ने बताया कि इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान महोत्सव में माता का प्रसाद सहयोगी निर्मला-अचल किशोर जैन, साधर्मी वात्सल्य सहयोगी अनुपमा-कमल कुमार जैन एवं पूजन सामग्री सहयोगी ज्योति-सविनय जैन के परिवार की भूमिका अहम रही।

संध्याकालीन कार्यक्रम में रंग-बिरंगे सजावटी दीपकों से जैन श्रद्धाओं ने महाआरती किया साथ ही प्रश्नमंच, शास्त्र प्रवचन भजन एवं सांस्कृतिक आयोजन हुआ। इसमें श्री पार्श्व नाकोड़ा भक्ति ग्रुप भोपाल के कलाकारों द्वारा भक्ति भजन की प्रस्तुति दी जा रही है। इस आयोजन को लेकर जैन मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है।

महोत्सव में दीपक प्रकाश जैन, ऋषभ चन्द्र जैन, शैलेन्द्र कुमार जैन, कमलेश जैन, मनीष जैन, अनीष जैन, संयोजक डॉ शशांक जैन, आदेश जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, मनोज जैन, अखिलेश जैन, श्वेता जैन, मीनाक्षी जैन, अनामिका जैन, रीना जैन, प्रेक्षा जैन, सीमा जैन, विनीता जैन, अंजू जैन, कोमल जैन, प्रिया जैन, रुपाली जैन, मंजुला जैन, शारदा जैन, हर्षित जैन, रोहित जैन, बिभु जैन, ओंकार अग्रवाल के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

— प्रवीण जैन (पटना)


Comments

comments