मेरठ में प्राकृत दीक्षांत समारोह का आयोजन 13 अक्टूबर को मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के सानिध्य में


मेरठ, परमपूज्य आचार्य मुनिवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्ट प्राकृत मर्मज्ञ, मुनिश्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज एवं मुनिश्री चंद्र सागर जी महाराज के परम पावन सानिध्य में शरद पूर्णिमा के अवसर पर द्वितीय प्राकृत दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर को मेरठ के डी रोजिज, 104, करिअप्पा स्ट्रीट, सेंट मैरी एकेडमी के सामने, रजबन बाजार पेट्रोल पम्प के पास मेरठ कैंट में होने जा रहा है।

प्राकृत भाषा के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। समारोह के मुख्य आकषर्णों में प्राकृत भाषा में ध्वज गीत, प्राकृत भाषा में मंगलाचरण, पागद संदेश पत्रिका का विमोचन, मुनिश्री जी द्वारा रचित कृतियों का विमोचन, मुनिश्री प्रणम्य सागर जी मुनिमहाराज की मंगलमयी वाणी में डिवाइस का विमोचन, मुनिश्री द्वारा रचित भजनों की वेबसाइट की लाचिंग, आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की कृति विद्या दोहांजलि का विमोचन, प्राकृत ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता, आनलाइन प्राकृत भाषा सीखने वालों को पुरस्कृत किया जाना आदि के अलावा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी उपस्थित रहेंगे। डा. अजेय जैन, अध्यक्ष प्राकृत जैन विद्या पाठशाला समिति रेवाड़ी, हरियाणा एवं नेहा जैन, सचिव प्राकृत जैन विद्या पाठशाला समिति रेवाड़ी भी मौजूद रहेंगे। आप सभी जैन धर्म की धरोहर एवं प्राचीन लिपि प्राकृत के इस दीक्षांत समारोह में सादर आमंत्रित हैं।


Comments

comments