ललितपुर। नगर के युवा साहित्य मनीषी, लेखक,सफल वक्ता और संचालक, चिंतक, विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. सुनील ‘संचय’ को राष्ट्रीय गणेश वर्णी पुरस्कार 2019 से जगतपुज्य, निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में अखिल भारत बर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत परिषद (रजि.) द्वारा राजस्थान के तपोदय पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बिजोलिया (भीलवाड़ा) में 8 अक्टूबर 2019 को भव्य समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
गठित चयन समिति द्वारा साहित्य सृजन, संपादन, सम-सामयिक लेखन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर युवा वर्ग को जागरूक करने,प्रभावना करने, साहित्य, समाज एवं संस्कृति के प्रति रचनात्मक उल्लेखनीय योगदान के लिये नगर के युवा मनीषी डॉ. सुनील ‘संचय’ के नाम का चयन ‘गणेश वर्णी पुरस्कार2019’ के लिए किया गया था।
उक्त पुरस्कार भव्य सम्मान समारोह में बिजोलिया, राजस्थान में प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाल, माला, अंगवस्त्र,तिलक, पुरस्कार राशि आदि प्रदानकर पुरस्कार पुण्यार्जक राजेन्द्रनाथ लाल जैन मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट सूरत के ट्रस्टी ज्ञानेन्द्र कुमार गदिया सूरत परिवार एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्राचार्य अरुण जैन सांगानेर जयपुर (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित), महामंत्री डॉ सुरेन्द्र भारती बुरहानपुर, कोषाध्यक्ष प्राचार्य महेंद्र मुरैना, चयन समिति के डॉ जयकुमार मुज्जफरनगर, डॉ धर्मेंद्र जैन दिल्ली आदि ने अपने कर-कमलों से सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र का वाचन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में जैन- बौद्ध दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक जैन वाराणसी ने किया। इस दौरान डॉ राकेश जैन जी सांगानेर,डॉ योगेश जी लाडनूं (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), डॉ सतेंद्र जी दिल्ली को भी परिषद के विविध पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। संचालन महामंत्री डॉ सुरेन्द्र भारती बुरहानपुर ने किया।
इस अवसर पर देश के जाने-माने विद्वान पंडित रतनलाल बैनाड़ा आगरा, डॉ रमेश चंद्र दिल्ली, प्रो. कमलेश जैन, प्रो विजय जैन लखनऊ, प्रो फूलचंद्र प्रेमी वाराणसी,प्रो प्रेमसुमन उदयपुर, प्रो जिनेंद्र जैन उदयपुर, पंडित अभय बीना,डॉ अनिल जैन जयपुर, डॉ हरिश्चंद्र शास्त्री मुरैना, डॉ ज्योति जैन खतौली, डॉ शैलेश शास्त्री, जयपुर, पंडित पवन दीवान मुरैना, डॉ पंकज भोपाल, जितेंद्र शास्त्री कोटा, डॉ पुलक जैन जबलपुर, राजकुमार शास्त्री सागर, डॉ मयंक अलीगढ़, वीरेंद्र शास्त्री हीरापुर, अशोक शास्त्री इंदौर, अरिहंत अनुरागी मुंबई, डॉ ज्योति बाबू उदयपुर, किरणप्रकाश शास्त्री सांगानेर , डॉ संजय जैन आदि शताधिक मनीषी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और बधाई दी।
इस उपलब्धि पर जैन पंचायत के अध्यक्ष इंजी. अनिल अंचल, महामंत्री डॉ अक्षय टडैया, संयोजक प्रदीप सतरवांस , पूर्व अध्यक्ष अजित खजुरिया,मनोज बबीना, मोदी पंकज पार्षद, अक्षय अलया,अखिलेश गदयाना, शुभेन्दु मोदी,सतेन्द्र गदयाना, पार्षद महेंद्र सिंघई, जितेंद्र जैन, आशीष जैन,संजीव जैन ममता स्पोर्ट्स,डॉ शीतलचंद्र, नवागढ़ तीर्थ क्षेत्र के निर्देशक ब्र. जय निशांत भैया, विनोद निरंजन शिक्षक नेता, रूप सिंह यादव, संजीव टडैया, दीपक डोगरा, राहुल जैन, राजेश रागी, प्रभावना जनकल्याण परिषद की ओर से महामंत्री डॉ निर्मल जैन, अध्यक्ष सुनील शास्त्री सोजना, श्रीश सिंघई, शीलचंद्र जैन, विशाल जैन, शीतलचंद्र जैन, पवन जैन शिवाजी, अंकित लोहिया, रितेश जैन, राजेश जैन,पुष्पेन्द्र जैन,हरीश जैन, प्राचार्य निहालचंद्र, प्राचार्य विनीत जैन साढूमल, प्राचार्य डॉ सुनील जमादार आदिनाथ कॉलेज, प्राचार्य सुमतिप्रकाश जैन,स्वप्निल बरया डायरेक्टर एजुकेशन प्लस, संजीव सोनी, सुबोध जैन प्रबंधक, अजय साइकिल,अनिल पटैरिया, महासमिति की ओर से डॉ राकेश जैन, प्रफुल्ल जैन, प्रदमुन जैन, मंगू पहलवान, अमित जैन,उमेश जैन नेकौरा, अंतिम जैन, देवेंद्र जैन, नितिन कडंकी, दीप्ति जैन, प्रियंका जैन, नीलम जैन, अमृता लोहिया, दिलीप जैन,तृप्ति जैन,अनिल अलया, महेंद्र पंचम, सनत खजुरिया, अजय बरया,ध्रुवराज जैन,सत्यप्रकाश दुबे , गुलाब जैन, सुरेंद्र जैन,अनिल पटैरिया, हाकिम सिंह, अशीम जैन, नवीन जैन, प्रमोद सेन, राजेश दुबे, संजीव शास्त्री, मुकेश जैन, सचिन जैन,अनूप चौधरी, कमलेश,दीपक जैन, सविता जैन, राहुल गुप्ता, करुणा इंटरनेशनल की ओर से सुधाकर तिवारी, विकास जैन, डॉ स्मिता , सीमा जैन, प्रवीण, विभूति मिश्रा आदि अनेक संस्थाओं, अनेकानेक गणमान्य लोगों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, समाजसेवियों, इष्ट मित्रों आदि ने शुभकामनाएं, बधाई दी है।
उल्लेखनीय है इससे पूर्व में डॉ सुनील जैन संचय को वाग्भारती पुरस्कार, श्रुत संवर्धन पुरस्कार, आदर्श युवा सम्मान, ज्ञानोदय अवार्ड, शास्त्रि-परिषद पुरस्कार आदि अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
उक्त सम्मान मिलने पर डॉ सुनील संचय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश भर से आये मनीषियों के बीच सम्मानित होना अपने आपमें मेरे लिए गौरवशाली है।