श्री दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट थाना सांगानेर में सम्पन्न हुआ 48 इंद्र इंदानियो द्वारा पूजन विधान का कार्यक्रम


जयपुर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट थाना सांगानेर में पूज्य गणिनी आर्यिका 105 भरतेश्वरी मति माताजी के पावन सानिघ्य में साज बाज के साथ 48 इंद्र इंद्राणियो द्वारा पूजन विधान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के सयोंजक पारस मल बाकलीवाल निमोड़िया वाले और ओमप्रकाश कटारिया राजमहल वाले रहे। अनिल कुमार जी बोहरा काशीपुरा वालो ने बताया कि कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य केवल चन्द जी सन्तोष देवी गंगवाल निमोड़िया वालो को मिला, तथा प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री कैलाश चन्द जी सौगानी, राजेश सौगानी को प्राप्त हुआ। माताजी की आहारचर्या विनोद जी गंगवाल के यहां सम्पन्न हुई।

ततपश्चात चित्र अनावरण, दिप प्रज्वलन, शास्त्र भेंट, पाद प्रक्षालन , मंगल कलश , आदि की बोलियां हुई और कार्यक्रम सकल जैन समाज के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कार्यकारिणी पदाधिकारी अध्य्क्ष- केवल चन्द जी गंगवाल, मंत्री – विनोद जी गंगवाल , उपाध्यक्ष-प्रकाश चन्द जी चावण्डकामण्ड वाले, मंत्री- महावीर जी सरोली, कोषाध्यक्ष- अनिल जी काशीपुरा, सदस्य-पारस मल बाकलीवाल, कैलाश जी बैनाड़ा, ओमप्रकाश कटारिया राजमहल, महावीर जी मंडावरी वाले, जयकुमार जी जाग वाले, कजोड़ जी खैरवाल, परवेश कुमार जी, बाबूलाल जी वैध, निर्मल जी, तेजकुमार जी, सन्तोष कुमार, अशोक कुमार सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।

 

ABHISHEK JAIN


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535