गाजे-बाजे के साथ की मुनि प्रमाण सागर महाराज की भव्य अगवानी, 14 अप्रैल से शुरू होगा जैनियों का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव।


पटना सिटी। कंगन घाट में आयोजित होने वाले सप्तदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ की शुरुआत भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस गुरुवार से होगी। इसका भव्य शुभारंभ 14 अप्रैल को खाजेकलां स्थित पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा, घटयात्रा आयोजन स्थल कंगन घाट तक निकाली जाएगी। उसके पश्चात पूजा पंडाल में ध्वजारोहण एवं गुरु पूजा तत्पश्चात मुनि श्री का मंगल प्रवचन होगा। वहीं गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जन्मोत्सव के साथ पटना साहिब में विराजमान पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का 35 वां मुनि दीक्षा जयंती समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक जैन समाज मनाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से जैन श्रद्धालुओं के आने का शिलसिला जारी है। मालूम हो कि लंगूर गली स्थित 500 वर्ष प्राचीन श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन गुरारा मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर यह पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित की जा रही है।

▪️स्वागत करने कंगन घाट पहुंचे विधायक नंदकिशोर यादव समेत गणमान्य समाजसेवी व श्रद्धालु।

जैन समाज से मीडिया प्रतिनिधि प्रवीण जैन ने बताया कि बुधवार को प्रातः जैन मुनियों का जत्था मीठापुर जैन मंदिर से पैदल चलकर पटना सिटी चौक पहुंचा. जहाँ से पुरुष, महिला, युवा, बच्चे सभी श्रावकगण शोभायात्रा में शामिल होकर गाजे -बाजे के साथ भक्ति नृत्य करते मुनिद्वय की भव्य अगवानी की गई। आगे -आगे महिलाएं पारम्परिक वस्त्र में मस्तक पर मंगल कलश लिए जय जय गुरुदेव का जयकारा लगाते चल रही थी। इस दौरान पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव समेत भक्तों व अन्य समाजसेवियों ने गुरु महाराज की जगह-जगह पर मंगल आरती, पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री विमल कुमार जैन ने बताया कि आयोजन की शुरुआत पर गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व मेयर सीता साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। श्री जैन ने बताया कि सप्तदिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सारी विधि-व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। दिन-रात लगकर आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता काम कर रहे है।

बिना तैयारी के किसी कार्य में आनंद नही- मुनि प्रमाण सागर

वहीं मंगल प्रवचन में मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने कहा कि बाहर की कोई भी यात्रा हो उसकी तिथि तुम्हारे द्वारा तय होती है लेकिन जीवन की यात्रा की कोई तिथि तुम्हारे हाथ में नहीं है.मृत्यु तुम्हारी जब भी होगी वो अचानक होगी। तुम्हें उसके लिए हर पल तैयार रहना चाहिए। जीवन का कोई भरोसा नहीं, कब किसके साथ कौन सी घटना घट जाय। किस मोड़ पर तुम्हारे जीवन की शाम हो जाय कहा नही जा सकता। अपने आप को भीतर से तैयार करने का प्रयास करो, जो तैयार रखता है वो तर जाता है। जिसकी तैयारी नही रहती वो भव -भव में दुःखो का पात्र बनता रहता है।

मुनि आगमन के अवसर पर विधायक नंदकिशोर यादव, डॉ एस•ए• कृष्णा, डॉ टीपी गोलवारा, श्री संजीव यादव, पद्मश्री विमल जैन, प्रवीण जैन, विवेक माथुर, डॉ• राजेश कुमार, गोविन्द कानोडिया, ललित जैन, धीरज जैन सेठी, वीरेंद्र कुमार जैन, सुबोध जैन पहाड़िया, अशोक जैन छाबड़ा, सुनील कुमार जैन सहित श्री श्वेताम्बर जैन संघ, तेरापंथ समाज के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

— प्रवीण जैन पटना


Comments

comments