गढ़ रोड के 500 सौ वर्ष प्राचीन जैन मंदिर में आई दरारें


गढ़ रोड पर स्थित अति प्राचीन श्री दिगम्बर जैन शीतलनाथ बड़ा मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है। मानसून के सक्रिय होने से इस अति प्राचीन मंदिर की दीवारों में दरारें आ गयी हैं। मंदिर के गुंबज में पुरानी कलाकृतियां एवं बारीक चित्रकारी का काम है, जिसे आज भी देखा जा सकता है। अति प्रचीन मंदिर होने की वजह से मंदिर विख्यात है और दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। चूंकि मंदिर काफी पुराना है इसलिए समाज के लोग समय-समय पर काफी रुपये खर्च कर मंदिर की मरम्मत, रंग-रोगन आदि का काम करवाते रहे हैं। इस मंदिर में कई संतों एवं माताजी का चातुर्मास भी सम्पन्न हो चुका है।

हाल ही में लगातार हो रही बरसात के कारण मंदिर की दीवारों में दरारें आ गई हैं और अंदर के पिलर और दीवारों के ज्वाइंट खुल गये हैं। जैस समाज के बाबूलाल कासलीवाल, राजेंद्र गोधा, राजकुमार काला, राजेंद्र पाटोदी, अशोक सौगाणी, गजानंद जैन, विमल कुमार, प्रेमचंद्र जैन आदि ने बताया कि मंदिर के गिरने का भय लगातार बना हुआ है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू जल्द ही शुरू करवाने की योजना है। इसके लिए जिला मुख्यालय से कुशल कारीगर को बुलाकर क्षतिग्रस्त मंदिर का मुआयना करने के बाद शीघ्र मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा।


Comments

comments